लंदन, 16 जनवरी (आईएएनएस)। श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा 2015 सत्र में इंग्लिश काउंटी क्लब सरे की ओर से खेलेंगे। क्लब ने यह पुष्टि की।
समाचार वेबसाइट बीबीसी के अनुसार सरे काउंटी क्लब के निदेशक एलेक स्टीवार्ट ने कहा, “संगकारा एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। वह इस सत्र में हमारे साथ खेलेंगे।”
संगकारा इससे पूर्व इंग्लिश काउंटी क्लब वॉरविकशायर और डरहम के लिए खेल चुके हैं।
गौरतलब है कि संगकारा फिलहाल विश्व टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर हैं और सर्वाधिक रन बनाने के मामले में वह पांचवें स्थान पर हैं।
एकदिवसीय मैचों में भी सर्वाधिक रन बनाने की सूची में संगकारा 13,414 रनों के साथ चौथे पायदान पर हैं।
संगकारा ने पहले ही आईसीसी विश्व कप-2015 के बाद एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।