लंदन, 17 मई (आईएएनएस)। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड का मानना है कि उनकी टीम वनडे क्रिकेट में 500 रन बनाने वाली पहली टीम बन सकती है।
इंग्लैंड के नाम फिलहाल, वनडे क्रिकेट के दो सबसे स्कोर हैं। वुड की टीम ट्रेंट ब्रिज मैदान पर 481 और 444 का स्कोर बना चुकी है।
बीबीसी ने वुड के हवाले से बताया, “हमारी वनडे टीम इस लक्ष्य को सच में हासिल कर सकती है। 350 रन बनान आम बात है, 400 भी आसानी से बनाए जा सकते हैं। हम मानते हैं कि हम किसी भी विपक्षी के खिलाफ बड़े स्कोर का पीछा कर सकते हैं।”
इंग्लैंड की टीम शुक्रवार को ट्रेंट ब्रिज मैदान पर ही पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का चौथ मैच खेलेगी। इस मैच के लिए वुड को भी टीम में शामिल किया गया है। वह चोट के कारण बाहर थे।
वुड ने कहा, “मैं अच्छी लय महसूस कर रहा हूं। जहां तक 100 प्रतिशत फिट होने की बात है तो मैंने हाल में कोई मैच नहीं खेला है इसलिए मैं मैच फिटनेस को थोड़ा मिस कर रहा हूं। मैं मैच में खेलने के लिए उत्सुक हूं।”
इस सीरीज में मेजबान टीम ने पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।