लंदन, 17 मई (आईएएनएस)। इंग्लिश क्लब चेल्सी के प्रतिभाशाली मिडफील्डर रुबेन लोफ्टस-चीक चोट के कारण यूरोपा लीग फाइनल में नहीं खेलेंगे।
बीबीसी के अनुसार, लोफ्टस-चीक को न्यू इंग्लैंड रेवोलूशन के खिलाफ अमेरिका में हुए एक दोस्ताना मैच के दौरान टखने में चोट लगी थी।
चेल्सी ने मुकाबले को आसानी से 3-0 से अपने नाम किया था। मैच में चेल्सी के सभी बड़े नाम खेले थे और टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
यूरोपा लीग के फाइनल में 29 मई को चेल्सी का सामना चिर-प्रतिद्वंद्वी आर्सेनल के खिलाफ होगा।
चोटिल होने के कारण लोफ्टस-चीक को नेशन्स लीग फाइनल्स के लिए इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम में भी शामिल नहीं किया गया। मुख्य कोच गैरेथ साउथगेट ने गुरुवार को टीम की घोषणा की जिसमें लोफ्टस-चीक और मैनचेस्टर युनाइटेड के लेफ्ट बैक लूक-शॉ का भी नाम नहीं था।