बेंगलुरू, 16 मई (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की मौजूदा विजेता बेंगलुरू एफसी ने कीन लुइस के साथ करार को 2019-20 सीजन तक के लिए बढ़ा दिया है।
बेंगलुरू, 16 मई (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की मौजूदा विजेता बेंगलुरू एफसी ने कीन लुइस के साथ करार को 2019-20 सीजन तक के लिए बढ़ा दिया है।
लुइस ने 2018-19 सीजन के लिए बेंगलुरू के साथ करार किया था। इससे पहले वह टाटा फुटबाल अकादमी में खेले थे। वहां से लुइस ने महिंद्रा युनाइटेड का दामन थामा जहां उन्होंने यूथ लेवल पर कई टूर्नामेंट खेले।
उन्होंने आईएसएल के बीते सीजन में कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया था और टीम को जीत दिलाने में अहम रोल अदा किया था।
लुइस ने कहा, “मैं बेंगलुरू एफसी के साथ एक और सीजन के लिए करार कर बेहद खुश हूं। मुझे बीते सीजन में कई जगहों पर खेलने का मौका मिला था, जो बताता है कि कोच का मुझमें विश्वास था। इससे मुझे खेलने के और मौके मिले जिसने मुझे फैसला लेने में मदद की। इससे भी ज्यादा, टीम, प्रबंधन सभी एक साथ मिलकर काम करते हैं जिससे हमारे खिताब बचाने की संभावना बढ़ जाती है।”
टीम के कोच कार्लस कुआड्राट ने कहा कि वह लुइस के करार में विस्तार से काफी खुश हैं।
कोच ने कहा, “हम लुइस के करार का विस्तार कर खुश हैं क्योंकि वह बीते सीजन हमारे लिए अहम खिलाड़ी रहे थे। लुइस ने अहम पलों में आकर अंतर पैदा किया था। एक ऐसे खिलाड़ी से क्लब को फायदा होगा जो क्लब की स्टाइल और सोच को समझता है।”