भोपाल, 16 मई (आईएएनएस)। भोपाल संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर द्वारा महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को ‘देशभक्त’ बताए जाने के बाद पार्टी ने उनके बयान से किनारा कर लिया है।
भाजपा की राज्य इकाई के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने कहा, “साध्वी ने कौन-सी बात किस परिस्थिति में कही है, इस बात की हमें जानकारी नहीं है। हम इतना जानते हैं कि नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या की थी और हत्या करने वाले को उसी नजर से देखा जाना चाहिए, भाजपा का यह मत कतई नहीं हो सकता।”
मध्यप्रदेश के आगर-मालवा में रोड शो के दौरान प्रज्ञा ने गुरुवार को एक संवाददाता के सवाल पर कहा, “नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, हैं और रहेंगे। उन्हें आतंकवादी कहने वाले लोग स्वयं के गिरेबान में झांककर देखें, अबकी चुनाव में ऐसे लोगों को जवाब दे दिया जाएगा।”
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह नाथूराम गोडसे का समर्थन करती हैं तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। साथ ही ‘भगवा आतंकवाद’ संबंधी सवाल पर भी कुछ नहीं कहा।