लॉस एंजिलिस, 16 मई (आईएएनएस)। अभिनेता डेनिस क्वैड मानना है कि इंसानों को जिंदगी के बारे में जानवर काफी कुछ सिखा सकते हैं।
अपनी फिल्म ‘ए डॉग्स जर्नी’ में इस बारे में लोगों को बता कर वह बहुत खुश हैं। यह साल 2017 में आई फिल्म ‘द डॉग्स पर्पज’ का सीक्वेल है।
‘ए डॉग्स जर्नी’ को गैल मैनकुसो ने निर्देशित किया है। फिल्म की कहानी डब्ल्यू. ब्रूस कैमरॉन के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है।
फिल्म की कहानी बेली नामक एक कुत्ते के इर्द-गिर्द घूमती है।
क्वैड ने एक बयान में कहा, “मैं हमेशा से ही एक डॉग पर्सन रहा हूं और मेरे पास जो भी कुत्ते रहे, वह सभी मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं। वे परिवार का हिस्सा हैं।”
क्वैड ने कहा, “जब वे चले जाते हैं तो सामान्यत: ऐसा पहली बार होता है जब बच्चे अपनी जिंदगी में मौत के बारे में जानते हैं। यही इस फिल्म की खूबसूरती है जिसे बेली के फिर से अवतरण और पहले के ही जैसे ही वापस लौट आने के माध्यम से दिखाया गया है।”
‘ए डॉग्स जर्नी’ में क्वैड, इथेन के किरदार को निभा रहे हैं जो बेली का बेस्ट फ्रेंड है। भारत में इस फिल्म को रिलायन्स एंटरटेनमेंट द्वारा 17 मई को रिलीज किया जाएगा।