न्यूयार्क, 16 जनवरी (आईएएनएस)। विश्व के महानतम मुक्केबाजों में शामिल मोहम्मद अली को मूत्राशय में संक्रमण से संबंधित आगे की जांच के लिए पिछले चार हफ्तों में दूसरी बार अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
समाचार पत्र ‘डेलीमेल’ के ऑनलाइन संस्करण की रिपोर्ट के अनुसार, अली के परिवार के प्रवक्ता बॉब गनेल ने गुरुवार को बताया कि 73 वर्षीय मुक्केबाज की हालत स्थिर है। प्रवक्ता ने हालांकि इस बात का खुलासा नहीं किया कि उन्हें किस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इससे पहले इसी महीने की छह तारीख को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई थी।
गौरतलब है कि तीन बार के हेवीवेट चैम्पियन अली को दुनिया के सर्वकालिक महान मुक्केबाजों में गिना जाता है। उन्होंने 1981 में खेल से संन्यास लिया और 80 के दशक के मध्य से पार्किं संस बीमारी से भी ग्रसित हैं।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।