नई दिल्ली, 15 मई (आईएएनएस)। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने बुधवार को यहां क्रोएशिया के इगोर स्टीमाक को भारत की पुरुष टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया।
स्टीमाक को एआईएफएफ ने दो साल का अनुबंध प्रदान किया है।
क्रोएशिया की उस टीम का हिस्सा थे जो 1998 विश्व कप में तीसरे पायदान पर रही थी। वह क्रोएशिया को 2014 फीफा विश्व कप फाइनल्स तक ले गए थे।
एआईएफएफ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा, “ब्लू टाइगर्स का कोच बनने के लिए इगोर सही उम्मीदवार हैं। मैं उनका स्वागत करता हूं। भारतीय फुटबाल बदलाव के दौर से गुजर रहा है और मुझे विश्वास है कि उनका अधिक अनुभव हमें आगे ले जाएगा।”
स्टीफन कांस्टेनटाइन के इस्तीफा देने के बाद से करीब 250 नामों पर एआईएफएफ ने विचार किया और स्टीमाक को चुना। कांस्टेनटाइन ने इस साल की शुरुआत में एएफसी एशियन कप के बाद कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था।