मेड्रिड, 15 मई (आईएएनएस)। फ्रेंच फारवर्ड एंटोनी ग्रीजमैन इस सीजन के अंत में स्पेनिश क्लब एटलेटिको मेड्रिड को अलविदा कहेंगे।
बीबीसी के अनुसार, ग्रीजमैन पांच वर्षो तक स्पेनिश क्लब के लिए एक फारवर्ड के रूप में खेले और अब अपने करियर में नई चुनौती चाहते हैं।
ग्रीजमैन ने पिछले साल जून में क्लब के साथ पांच वर्षो का करार किया था, लेकिन शनिवार को स्पेनिश लीग में होने वाला मुकाबला क्लब के लिए उनका आखिरी मैच होगा।
उन्होंने कहा, “यह पांच साल शानदार रहे। हर चीज के लिए आप सभी का धन्यवाद। मैं प्रशंसकों को कहना चाहता हूं कि मैंने नई चुनौतियों का सामना करने के लिए क्लब छोड़ने का निर्णय लिया है।”
ग्रीजमैन के अनुबंध में 12 करोड़ यूरो का रिलीज क्लॉज है और ऐसा माना जा रहा है कि एफसी बार्सिलोना इसका भुगतान करने के लिए तैयार है।
ग्रीजमैन ने क्लब के लिए कुल 256 मैच खेले जिसमें उन्होंने कुल 133 गोल किए। वह 2014 में एटलेटिको से जुड़े थे।