तिरुवनंतपुरम, 14 मई (आईएएनएस)। केरल लोक सेवा आयोग (केपीएससी) के चेयरमैन एम. के. सकीर के उस आग्रह को खारिज कर दिया गया है जिसमें उन्होंने अपनी आधिकारिक यात्राओं के दौरान उनकी पत्नी के साथ होने पर उनके (पत्नी के) यात्रा खर्चो के भुगतान की बात कही थी।
इस आग्रह को सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने खारिज कर दिया। जीएडी, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के तहत आता है।
जीएडी ने मंगलवार को कहा कि इस तरह की सुविधा यहां तक कि कैबिनेट मंत्रियों के जीवनसाथियों के लिए भी नहीं है और इस वजह से इसे मंजूरी नहीं दी जा सकती।
सूत्रों के अनुसार, फाइल अभी विजयन को भेजी गई है। वह अपने यूरोपीय दौरे के बाद अगले सप्ताह लौटेंगे।
सकीर ने अपने आग्रह में कहा था कि केरल को इस संदर्भ में अन्य राज्यों का अनुसरण करना चाहिए।