कोलकाता, 16 जनवरी (आईएएनएस)। तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता व पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री रह चुके मंजुल कृष्ण ठाकुर ने पार्टी के सांसद व अपने बड़े भाई कपिल कृष्णा ठाकुर की मौत की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से काराने की मांग की है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़ने के लिए तृणमूल कांग्रेस और पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके मंजुल ने गुरुवार को यहां कहा, “मुझे लगता है कि मेरे बड़े भाई का निधन स्वाभाविक नहीं था, बल्कि इसमें षड्यंत्र था। मैं उनके निधन के वास्तविक कारणों को जानने के लिए इसकी जांच सीबीआई से कराने की मांग करता हूं।”
मंजुल पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार में शरणार्थी, राहत एवं पुनर्वास मंत्री थे। तृणमूल से इस्तीफा देने के बाद वह अपने बेटे सुब्रत ठाकुर के साथ भाजपा में शामिल हो गए।
इस बीच, हालांकि कपिल की विधवा ममता बाला ठाकुर ने जांच की मांग के समय को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “यदि उन्हें (मंजुल) ऐसा लगता है तो सीबीआई जांच उसी समय होनी चाहिए थी, जब मेरे पति का निधन हुआ था। आज वह यह मांग सिर्फ इसलिए उठा रहे हैं, क्योंकि वह पार्टी छोड़ चुके हैं।”
ममता बाला को बनगांव संसदीय सीट के लिए 13 फरवरी को होने वाले उपचुनाव में तृणमूल का प्रत्याशी बनाया गया है।
कपिल का पिछले साल 13 अक्टूबर को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।