नई दिल्ली, 13 मई (आईएएनएस)। पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती का सिलसिला लगातार पांचवें दिन सोमवार को जारी रहा। तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतें दिल्ली और मुंबई में फिर से 30 पैसे जबकि कोलकाता में 29 पैसे और चेन्नई में 32 पैसे प्रति लीटर घटा दी हैं। वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 13 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 14 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है।
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल इन पांच दिनों में 1.57 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है। वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली के उपभोक्ताओं को इन पांच दिनों में 68 पैसे प्रति लीटर की राहत मिली है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, सोमवार की कटौती के बाद दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के भाव घटकर क्रमश: 71.43 रुपये, 73.50 रुपये, 77.04 रुपये और 74.14 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं, चारों महानगरों में डीजल के भाव घटकर क्रमश: 65.98 रुपये, 67.73 रुपये, 69.13 रुपये और 69.74 रुपये प्रति लीटर हैं।