डॉर्टमंड, 12 मई (आईएएनएस)। बोरुशिया डॉर्टमंड ने शनिवार को यहां जर्मन लीग के 33वें दौर के मैच में फोर्टुना डुसेलडोर्फ को 3-2 से मात देकर खिताब जीतने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा।
इस जीत के बाद, डॉर्टमंड 73 अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है जबकि पहले स्थान पर काबिज मौजूदा चैम्पियन बायर्न म्यूनिख के 75 अंक हैं।
दूसरी ओर, हार के कारण डुसेलडोर्फ की टीम 41 अंकों के साथ तालिका में 11वें पायदान पर खिसक गई है।
‘ईएसपीएन’ के अनुसार, डॉर्टमंड इस सीजन के आखिरी मैच में बोरुशिया मुचेंग्लाडबाख से भिड़ेगी जबकि बायर्न का आखिरी मैच आईन्ट्राक्ट फ्रैंकफर्ट के खिलाफ होगा।
पहले हाफ में डॉर्टमंड और फोर्टुना के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। मेजबान टीम ने 41वें मिनट में बढ़त बनाई। उसके लिए यह गोल अमेरिका के क्रिस्टियन पुलिसिच ने दागा। पुलिसिच इस सीजन के अंत में इंग्लिश क्लब चेल्सी में शामिल होंेगे।
मेहमान टीम ने दूसरे हाफ की दमदार शुरुआत की। 47वें मिनट में ओलिवर फिंक ने बेहतरीन खेल दिखाया और गोल करते हुए स्कोर 1-1 कर दिया।
इसके बाद, डॉर्टमंड ने अपने अटैक में तेजी लाई जिसका लाभ उन्हें मिला। 53वें मिनट में थॉमस डेलेनी ने गोल करते हुए एक बार फिर अपनी टीम को बढ़त दिला दी।
मैच के 82वे मिनट में एडम बोडजेक को रेड कार्ड मिला जिसने फोर्टुना की मुश्किलें बढ़ा दी। इंजुरी टाइम (92वें मिनट) में मारियो गोट्जे ने गोल करके स्कोर 3-1 किया। डाविड कानाकी ने भी इंजुरी टाइम (95वें मिनट) में गोल किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।