भोपाल, 12 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित अन्य हिस्सों में रविवार की सुबह से तेज धूप खिली है, मगर हवाओं के चलने से गर्मी का असर कम है।
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में ऊपरी हवाओं का चक्रवात बना हुआ है, हवाओं में नमी है, जिससे राज्य में गर्मी का असर कम हुआ है। रविवार को मौसम साफ है, लेकिन हवाओं के चलने से चुभन कम है। बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में बादल छाए रहे।
मौसम में आए बदलाव से तापमान में बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। राज्य में अधिकतम तापमान 42़.8 डिग्री सेल्सियस नौगांव में दर्ज किया गया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि, आगामी 24 घंटों में बादल छाने के आसार हैं।
राज्य के तापमान में उतार-चढ़ाव है। रविवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 24 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 25 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
वहीं, शनिवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 38.6 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 40.4 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस रहा ।