लखनऊ, 12 मई (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत उत्तर प्रदेश में 14 लोकसभा सीटों पर सुबह नौ बजे तक 9.28 प्रतिशत मतदान हुआ। महापर्व में हिस्सा लेने के लिए लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला। सुबह-सुबह ही लोग मतदान केंद्र के बाहर लंबी कतारों में अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए।
स्ांयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रमेश चन्द्र के मुताबिक छठे चरण में सुबह नौ बजे तक सुलतानपुर में 9.37, प्रतापगढ़ में 10.68, फूलपुर में नौ, इलाहाबाद में 8.20, अंबेडकरनगर में 10.20 , श्रावस्ती में 9.20, डुमरियागंज में 7.60, बस्ती में 11.40 , संत कबीर नगर में 8.75, लालगंज में 10.30, आजमगढ़ में 10.10, जौनपुर में 9.07, मछलीशहर में 7.70 और भदोही 8.40 प्रतिशत मतदान हुआ।
इस दौरान उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी प्रयागराज में मतदान किया। प्रयागराज में उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्घार्थनाथ सिंह ने भी मतदान किया। उन्होंने फूलपुर संसदीय सीट के लिए ज्वाला देवी इंटर कलेज में बने बूथ पर वोट डाला।
वहीं, लोकसभा क्षेत्र जौनपुर व मछलीशहर (सुरक्षित) सीट पर सुबह मतदान केन्द्रों के कई बूथों पर ईवीएम खराब होने से आधे घंटे बाद भी मतदान शुरू नहीं हो सका। डुमरियागंज तहसील क्षेत्र भनवापुर ब्लॉक के जहदा मुस्तहकम में ईवीएम मशीन खराब होने से 8 बजकर 35 मिनट तक एक भी वोट नहीं पड़ा। लोटन क्षेत्र के धंधरा में ईवीएम खराब होने से काफी समय तक लोग परेशान रहे।
एक मतदाता उमाशंकर सिंह वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर अपने बड़े भाई की चिता जलाने के बाद सीधे मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के बरसठी विकास खंड के बूथ संख्या 282 पर अपना मत देने पहुंचे। मतदान केंद्र पर उपस्थित मतदाताओं ने उमाशंकर सिंह के लोकतंत्र के प्रति जज्बे को देखकर सलाम किया।
प्रतापगढ़ संसदीय सीट की पांच विधानसभाओं में मतदान जारी है, जहां शुरुआती दौर में ही जगह-जगह ईवीएम खराब होने की जानकारी मिली जिसकी वजह से मतदान बाधित हुआ।
इस चरण में समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी व मुकुट बिहारी वर्मा, जगदम्बिका पाल, रमाकांत यादव और डॉ. संजय सिंह जैसे दिग्गजों के राजनीतिक भविष्य का फैसला होगा।