नई दिल्ली, 12 मई (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को लोगों से वोट देने की अपील करने के साथ नफरत फैलाने की राजनीति में लिप्त लोगों का समर्थन करने के खिलाफ और दिल्ली के विकास में अड़चनें खड़ी करने वालों का समर्थन देने के खिलाफ जनता को आगाह किया।
ट्विटर पर आम आदमी पार्टी (आप) के नेता ने मतदाताओं से कहा कि उनका वोट उन्हें मिलना चाहिए जिन्होंने उनके लिए काम किया। उन्होंने कहा, “आपका वोट देश को बदल सकता है।”
इससे पहले, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में आप के सभी सात उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दीं।
सात राज्यों में फैले 59 लोकसभा क्षेत्रों में रविवार को मतदान जारी है। आज ज्यादातर हिंदी भाषी क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। सात चरणों में हो रहे मतदान का यह छठा चरण है।