Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 लोकसभा चुनाव : 7 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान शुरू | dharmpath.com

Thursday , 28 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » लोकसभा चुनाव : 7 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान शुरू

लोकसभा चुनाव : 7 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान शुरू

नई दिल्ली, 12 मई (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर रविवार की सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश और बिहार की आठ-आठ, दिल्ली की सात और झारखंड की चार सीटों पर मतदान हो रहा है।

इस चरण में 4.75 करोड़ महिलाओं सहित 10.17 करोड़ मतदाता 989 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

इस चरण में 1.13 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

दिल्ली में सात सीटों पर 164 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। यहां 1.43 करोड़ मतदाता इनकी किस्मत का फैसला करेंगे।

उत्तर प्रदेश में कुल 2़ 53 करोड़ मतदाता 14 महिलाओं सहित 177 प्रत्याशियों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे। इस चरण में होने वाले मतदान के लिए कुल 16998 मतदान केंद्र और 29076 मतदान बूथ बनाए गए हैं। भाजपा ने यहां से 14, कांग्रेस ने 11, सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के तहत बसपा ने 11 और सपा ने तीन सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

उत्तर प्रदेश में पूर्वाचल की 14 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिसमें सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही शामिल हैं। इनमें से आजमगढ़, सुलतानपुर, फूलपुर और प्रयागराज पर देश की नजरें हैं।

बिहार में आठ लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, जिसमें वाल्मीकिनगर, गोपालगंज, सीवान, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, महाराजगंज और वैशाली शामिल हैं। इस चरण में यहां 16 महिलाओं सहित 127 उम्मीदवार मैदान में हैं।

इस तरह 543 सदस्यीय लोकसभा की 474 सीटों के लिए रविवार को मतदान संपन्न हो जाएगा। बाकी सीटों के लिए अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होगा। 19 मई को आठ राज्यों की 59 सीटों पर मतदान होगा। मतगणना 23 मई को होगी।

लोकसभा चुनाव : 7 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान शुरू Reviewed by on . नई दिल्ली, 12 मई (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर रविवार की सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14, हरिय नई दिल्ली, 12 मई (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर रविवार की सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14, हरिय Rating:
scroll to top