पुणे, 11 मई (आईएएनएस)। इंडो-इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग (आईपीकेएल) के पहले संस्करण का आगाज 13 मई से हो रहा। इसके पहले मैच में हरियाणा हीरोज का सामना पुणे प्राइड से बालेवाड़ी स्पोटर्स कॉम्पलेक्स में होगा।
आईपीकेएल के आयोजकों ने शनिवार को इसके कार्यक्रम की घोषणा की जिसके तहत 13 मई से चार जून तक कुल 44 मैच खेले जाने हैं। पारले इस आयोजन का टाइटल स्पांसर है। लीग का सीधा प्रसारण डीस्पोर्ट (अंग्रेजी), एमटीवी एवं एमटीवी एचडीप्लस (हिंदी), डीडीस्पोर्ट (हिंदी) के अलावा कई क्षेत्रीय नेटवकर्स पर भी होगा।
लीग के मैच तीन चरणों में होंगे। पहला चरण पुणे में 13-21 मई से, दूसरा चरण 24 से 29 मई में मैसूर और तीसरा चरण एक जून से चार तक बेंगलोर में होगा। बेंगलोर में तीन जून को सेमीफाइनल खेले जाएंगे जबकि फाइनल भी बेंगलोर में होगा। सभी मैच शाम आठ बजे से खेले जाएंगे।
इस नई कबड्डी लीग की खास बात यह है कि इसमें खिलाड़ियों को भी आय में हिस्सेदार बनाएगा। खिलाड़ियों को उनके निर्धारित वेतन और पुरस्कार के अलावा लीग से होने वाली आय का 20 फीसदी हिस्सा दिया जाएगा। इसमें कुल 160 खिलाड़ी शिरकत करेंगे, जिनमें 16 विदेशी खिलाड़ी हैं।
लीग में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनके नाम बेंगलुरू राइनोज, चेन्नई चैलेंजर्स, दिलेर दिल्ली, तेलुगू बुल्स, पुणे प्राइड, हरियाणा हीरोज, मुम्बई चे राजे और राजस्थान राजपूत्स हैं।