भुवनेश्वर, 11 मई (आईएएनएस)। ओडिशा में चक्रवाती तूफान फानी के कारण 14 लाख पेड़ों और आठ लाख पौधों को नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।
सूचना एवं प्रसारण सचिव संजय कुमार सिंह ने कहा कि इस आपदा में वन एवं पर्यावरण विभाग को सबसे अधिक नुकसान हुआ है। विभाग को 537 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है।
सिंह ने कहा, “शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक अभ्यारण्यो में नौ लाख पेड़ों को नुकसान हुआ है और पांच लाख पेड़ो अभ्यारण्यों के बाहर क्षतिग्रस्त हुए हैं। इसके अलावा आठ लाख पौधों को नुकसान पहुंचा है, जिनकी कीमत 39.50 करोड़ रुपये है।”
सिंह ने कहा कि राज्यो में इको टूरिज्म से जुड़ी सुविधाओं को भी काफी नुकसान हुआ है और इसका अनुमान 78 करोड़ रुपये के करीब है।
नंदनकानन चिड़ियाघर को भी नुकसान हुआ है लेकिन इसे 21 मई को फिर से खोला जा रहा है।
इसके अलावा ओडिशा में तीन मई को आए तूफान में हैंडलूम और हथकरघा विभाग को भी नुकसान हुआ है। सिंह ने कहा कि इस सेक्टर को 65.24 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है और 71 हजार कारीगर तथआ 34 हथकरघा इकाइयों को नुकसान पहुंचा है।