Friday , 15 November 2024

Home » खेल » रणजी ट्रॉफी : तीसरे दिन ही जीते आंध्र, दिल्ली, तमिलनाडु और महाराष्ट्र (राउंडअप)

रणजी ट्रॉफी : तीसरे दिन ही जीते आंध्र, दिल्ली, तमिलनाडु और महाराष्ट्र (राउंडअप)

ओंगोल/नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र (2014-15) के छठे चरण के मुकाबलों के तीसरे दिन गुरुवार को चार टीमों. आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली और महाराष्ट्र ने जीत हासिल कर ली, इनमें से आंध्र, तमिलनाडु और दिल्ली ने पारी के अंतर से जीत दर्ज की।

आंध्र प्रदेश ने त्रिपुरा को, तमिलनाडु ने उत्तर प्रदेश को, दिल्ली ने ओडिशा को जबकि महाराष्ट्र ने राजस्थान को हराया।

आंध्र प्रदेश ने दुवारापु शिव कुमार की अगुवाई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत गुरुवार को सीएसआर शर्मा कॉलेज मैदान पर हुए ग्रुप-सी के मैच में तीसरे दिन ही त्रिपुरा को पारी और आठ रनों के अंतर से मात दे दी।

गुरुवार को शेष सात विकेट चटकाकर आंध्र प्रदेश ने त्रिपुरा की दूसरी पारी भी 151 रनों पर समेट दी। त्रिपुरा पहली पारी में भी 151 रन ही बना सका था।

मैन ऑफ द मैच रहे शिव कुमार ने पहली पारी में सात और दूसरी पारी में चार विकेट चटकाए।

त्रिपुरा के लिए पहली पारी में गेंदबाज राणा दत्ता ने 10वें क्रम पर 41 रनों की और दूसरी पारी में विकेटकीपर निरुपम सेन चौधरी ने 42 रनों का योगदान दिया।

आंध्र प्रदेश ने कप्तान मोहम्मद कैफ (109) के शतक और रिकी भुई (87) की बदौलत पहली पारी में 310 रन बनाए।

त्रिपुरा के लिए मणिसंकर मूरासिंह ने पांच विकेट चटकाए और टूर्नामेंट में कुल 25 विकेट चटकाकर गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर हैं।

इस मैच से बोनस अंक हासिल कर आंध्र प्रदेश ग्रुप-सी में शीर्ष पर पहुंच गया।

नई दिल्ली : बोनस अंकों के साथ दिल्ली शीर्ष पर पहुंचा

गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली ने फिरोज शाह कोटला मैदान पर गुरुवार को ग्रुप-बी के मुकाबले में ओडिशा को पारी एवं 150 रनों से मात दे दी।

दिल्ली की रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र (2014-15) में अब तक खेले पांच मैचों में यह चौथी जीत है और वह 30 अंकों के साथ ग्रुप में शीर्ष पर मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। दिल्ली ने दूसरी बार पारी के अंतर से जीत हासिल की।

उन्मुक्त चंद (117) की शानदार पारी की बदौलत दिल्ली ने पहली पारी में 353 रन बनाए, इसके बाद ओडिशा की पहली पारी 118 रनों पर समेट दी और उन्हें फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर किया।

पहली पारी में दिल्ली के वरुण सूद और नवदीप सैनी ने तीन-तीन विकेट चटकाए। मनन शर्मा को दो सफलता मिली।

ओडिशा का निराशाजनक प्रदर्शन हालांकि दूसरी पारी में भी जारी रहा और अनुराग सारंगी (32) तथा कप्तान अभिलाष मलिक (30) को छोड़ कोई भी खिलाड़ी दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच पाया।

ओडिशा की दूसरी पारी 39.1 ओवरों में 85 रनों पर समेट दिल्ली ने तीसरे दिन ही पारी के अंतर से जीत हासिल कर ली।

दिल्ली के लिए मनन शर्मा ने दूसरी पारी में सर्वाधिक छह विकेट चटकाए। हालांकि पहली पारी में तीन विकेट चटकाने वाले वरुण सूद कुल 19 विकेटों के साथ दिल्ली के टूर्नामेंट में अब तक के सबसे सफल गेंदबाज हैं।

चेन्नई : उत्तर प्रदेश पारी और 49 रनों से हारा

स्पिन गेंदबाज मालोलान रंगराजन (42/5) और सुरेश कुमार (38/4) की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत तमिलनाडु ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुए ग्रुप-ए के मुकाबले में गुरुवार को उत्तर प्रदेश की दूसरी पारी 169 रनों पर समेट मैच पारी एवं 49 रनों के अंतर से जीत लिया।

दूसरी पारी में उत्तर प्रदेश की ओर से कप्तान पीयूष चावला ने सर्वाधिक 69 रन बनाए।

इससे पूर्व दूसरे दिन के सात विकेट के नुकसान पर 360 रनों से आगे खेलने उतरी तमिलनाडु के लिए बाबा इंद्रजीत (91) और रंगराजन (36) ने आठवें विकेट के लिए 76 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। तमिलनाडु की टीम पहली पारी में 400 रन बनाकर आउट हुई।

दूसरे दिन 140 रनों की पारी खेलने वाले तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दो शतक और तीन अर्धशतक के साथ छह मैचों में 682 रन बनाकर मुकुंद टूर्नामेंट में इस समय रन बनाने के मामले में सबसे ऊपर हैं।

उत्तर प्रदेश की ओर से अली मुर्तजा ने चार जबकि अमित मिश्रा ने तीन सफलताएं हासिल कीं। इससे पूर्व उत्तर प्रदेश ने पहली पारी में 182 रन बनाए थे।

पुणे : महाराष्ट्र ने राजस्थान को 9 विकेट से हराया

दूसरी पारी में श्रीकांत मुंढे (38/6) की धारदार गेंदबाजी के बल पर महाराष्ट्र ने गुरुवार को महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में हुए ग्रुप-बी के मुकाबले में राजस्थान को नौ विकेट से हरा दिया।

राजस्थान की पहली पारी में 270 रन के जवाब में महाराष्ट्र भी अपनी पहली पारी में 274 रन ही बना सका, लेकिन मुंढे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए गुरुवार को राजस्थान की दूसरी पारी मात्र 106 रनों पर समेट दी और महाराष्ट्र ने मिले 103 रनों के लक्ष्य को हर्षद खादिवाले (20) के रूप में एकमात्र विकेट खोकर 19.3 ओवरों में ही हासिल कर ली।

राजस्थान के लिए पहली पारी में पुनीत यादव ने 127 रनों की अहम पारी खेली, जबकि दूसरी पारी में कोई भी खिलाड़ी 20 से अधिक रन नहीं बना सका।

मुंढे ने बल्ले से भी अहम योगदान देते हुए पहली पारी में 60 रनों की पारी खेली थी और चिराग खुराना (नाबाद 82) के साथ सातवें विकेट के लिए 130 रनों की अहम साझेदारी की थी।

इस जीत के साथ महाराष्ट्र ग्रुप-बी में 16 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गया।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

रणजी ट्रॉफी : तीसरे दिन ही जीते आंध्र, दिल्ली, तमिलनाडु और महाराष्ट्र (राउंडअप) Reviewed by on . ओंगोल/नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र (2014-15) के छठे चरण के मुकाबलों के तीसरे दिन गुरुवार को चार टीमों. आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, दिल् ओंगोल/नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र (2014-15) के छठे चरण के मुकाबलों के तीसरे दिन गुरुवार को चार टीमों. आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, दिल् Rating:
scroll to top