इस्लामाबाद, 11 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ एक बेलआउट पैकेज पर बातचीत सप्ताहांत में जारी रहेगी, क्योंकि दोनों पक्षों का एक समझौते पर पहुंचना अभी बाकी है। मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी।
डॉन न्यूज के अनुसार, शुक्रवार देर रात वित्त मंत्रालय ने बताया, “हमने आईएमएफ मिशन के पास जाकर चर्चा में अच्छी प्रगति की है। सप्ताहांत में परामर्श जारी रहेगा।”
वार्ता को मूल रूप से शुक्रवार को समाप्त हो जाना चाहिए था और आईएमएफ मिशन ने देर रात वाशिंगटन डीसी के लिए वापसी की उड़ानों की पुष्टि की थी। उन यात्रा योजनाओं को संभवत: संशोधित किया गया है।
एक सूत्र ने कहा कि एक स्थिर आर्थिक सुधार और वित्तीय पुनर्निर्धारण पर बातचीत रुकी हुई है और आईएमएफ ने पिछले साल अक्टूबर से अपना रुख नहीं बदला है।
आईएमएफ प्रतिनिधिमंडल 1 मई को इस्लामाबाद में आया था। बेलआउट पैकेज के 7 से 8 बिलियन डॉलर के बीच होने की संभावना है।
सूत्रों ने कहा कि आईएमएफ मिशन चाहता है कि पाकिस्तान बेलआउट पैकेज को सुरक्षित करने के लिए व्यापक संरचनात्मक सुधारों के साथ एक अग्रिम समायोजन के लिए प्रतिबद्ध हो।