Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 यूलिप के साथ अपने रिटायरमेंट को करें सुरक्षित | dharmpath.com

Wednesday , 27 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » यूलिप के साथ अपने रिटायरमेंट को करें सुरक्षित

यूलिप के साथ अपने रिटायरमेंट को करें सुरक्षित

नई दिल्ली, 11 मई (आईएएनएस)। हम सभी लोग खुद के लिए और अपने परिवार के लिए कोई न कोई सपना जरूर देखते हैं। लेकिन, इन सपनों को पूरा करने के लिए काफी पहले से योजना बनाना बेहद जरूरी है। वेतनभोगी वर्ग के लोगों को सबसे बड़ी चिंता अपने रिटायरमेंट के बाद पेंशन की होती है। ऐसे में उन्हें ऐसा विकल्प चाहिए जो अधिकतम रिटर्न देने की गारंटी देता हो।

नई दिल्ली, 11 मई (आईएएनएस)। हम सभी लोग खुद के लिए और अपने परिवार के लिए कोई न कोई सपना जरूर देखते हैं। लेकिन, इन सपनों को पूरा करने के लिए काफी पहले से योजना बनाना बेहद जरूरी है। वेतनभोगी वर्ग के लोगों को सबसे बड़ी चिंता अपने रिटायरमेंट के बाद पेंशन की होती है। ऐसे में उन्हें ऐसा विकल्प चाहिए जो अधिकतम रिटर्न देने की गारंटी देता हो।

कई उपभोक्ता एक आरामदायक रिटायर्ड जीवन के साथ यह भी सुनिश्चित करना चाहते हैं कि कल को उन्हें कुछ हो जाने पर उनका परिवार सुरक्षित रहे। ऐसे लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कुछ प्रमुख निजी इंश्योरेंस कंपनियों ने हाल ही में ऐसे इंश्योरेंस प्लान लॉन्च किए हैं, जो आर्थिक सुरक्षा के साथ कई सारे निवेश विकल्प भी पेश करते हैं।

बाजार में पेश किया गया 4जी यूलिप का नया रिटायरमेंट वेरिएंट प्रमुख तौर पर ग्राहकों के लिए रिटायरमेंट समाधान पेश करने पर फोकस करते हैं। इस नए प्लान के साथ वर्तमान 4जी यूलिप ने भारत के सबसे प्रभावशाली निवेश प्रोडक्ट बनने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। यह नया प्लान सुविधाजनक, पारदर्शी और किफायती कीमतों पर ऑनलाइन खरीदे जा सकते हैं और इनके साथ भारत में लाइफ इंश्योरेंस सहित सेविंग्स प्लान्स खरीदने का प्रचलन पूरी तरह बदल जाएगा।

बजाज आलियांज – लॉन्ग लाइफ गोल

एक सुकून भरे रिटायरमेंट की योजना बनाने वाले लोग बजाज आलियांज लॉन्ग लाइफ गोल के इक्विटी फंड ऑप्शन में निवेश करने पर विचार कर सकते हैं। यह एक आधुनिक होल लाइफ युनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान है (यूलिप)। इसके साथ कई सारे आकर्षक फीचर मिलते हैं, जो इसे बाजार में मौजूद अन्य होल लाइफ यूलिप्स और रेग्युलर ऑनलाइन यूलिप्स से काफी बेहतर बनाते हैं। इस प्लान के कुछ प्रमुख फीचर्स में फंड परफॉर्मेस, कम शुल्क, लॉयल्टी एडिशन होने के साथ ही ‘रिटायर्ड लाइफ इनकम’ जैसे सबसे महत्वपूर्ण विकल्प चुनने की सुविधा मिलेगी, जिसमें पॉलिसीधारक को रिटायरमेंट के बाद नियमित आमदनी का भरोसा दिया जाता है। इसकी प्रीमियम भुगतान अवधि 7 से 25 वर्ष तक होती है। इसकी एक अन्य महत्वपूर्ण खासियत रिटर्न ऑफ लाइफ कवर चार्जेस फीचर है, जिसके तहत जीवन बीमा प्रदान करने के लिए प्रीमियम राशि से काटे गए शुल्क समय-समय पर आरओएमसी के रूप में वापस किए जाते हैं। बीमा सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति की उम्र के 60 वर्ष पूरे होने या पॉलिसी के 15 वर्ष पूरे होने पर, जो भी बाद में होता है, आरओएमसी का भुगतान किया जाता है।

यह प्लान ‘लॉयल्टी एडिशन’ की पेशकश भी करता है, जिसके अंतर्गत बीमा सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति को पॉलिसी में लंबे समय तक बने रहने के लिए भुगतान किया जाता है। पॉलिसी के 5 वर्ष की समाप्ति से शुरू होकर 25 वर्ष पूरे होने तक, यह प्लान वार्षिक प्रीमियम के प्रतिशत के रूप में फंड वैल्यू का भुगतान लॉयल्टी एडिशन के साथ करता है, जिसकी शुरुआत 2 प्रतिशत प्रति वर्ष से होती है और यह 7 प्रतिशत प्रति वर्ष तक जाता है। इसके रिटर्न की बात करें तो परिपक्वता यानी मैच्युरिटी पर यह प्लान बीमा सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति को फंड वैल्यू का भुगतान करता है और पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु होने पर फंड वैल्यू, या कुल भुगतान किए गए प्रीमियम का 105 प्रतिशत या सम एश्योर्ड, जो भी अधिक होगा, उसका भुगतान करता है।

एचडीएफसी लाइफ – क्लिक 2 वेल्थ

एचडीएफसी लाइफ क्लिक 2 वेल्थ प्लान के साथ उपभोक्ताओं के पास दो निवेश योजनाओं में से एक चुनने का विकल्प होता है – सिस्टमैटिक ट्रांसफर स्ट्रैटजी और सेल्फ-मैनेज्ड स्ट्रैटजी। सिस्टमैटिक ट्रांसफर स्ट्रैटजी में ग्राहकों को जोखिम घटाने के लिए अपने प्लान को सिप में तब्दील करने की सुविधा मिलती है, जिसके तहत आपका पैसा हर महीने डेट फंड्स से इक्विटी फंड में खुद ब खुद ट्रांसफर किया जाता है। वहीं, सेल्फ-मैनेज्ड स्ट्रैटजी में उपभोक्ता खुद यह फैसला करते हैं कि उन्हें अपना पैसा किस फंड में निवेश करना है। सभी रेग्युलर और लिमिटेड पे पॉलिसियों के लिए वार्षिक प्रीमियम का 1 प्रतिशत फंड वैल्यू में जोड़ा जाएगा, जो कि पॉलिसी के प्रथम 5 वर्षो के लिए प्रीमियम आवंटन के समय किया जाएगा। एचडीएफसी लाइफ क्लिक 2 वेल्थ प्लान के सबसे महत्वपूर्ण फीचर्स में रिटर्न ऑफ मॉर्टलिटी चार्ज फीचर भी है, जिसके तहत पॉलिसी अवधि के अंत में पूरी पॉलिसी अवधि के दौरान लाइफ कवर प्रदान करने के लिए काटे गए शुल्क को दोबारा से फंड वैल्यू में जोड़ दिया जाता है।

इस प्लान के अंतर्गत, जीवन बीमा प्राप्त व्यक्ति को अलग-अलग स्थितियों में अपने पैसों की आंशिक निकासी का विकल्प भी मिलता है। इसके लिए निर्धारित की गई स्थितियों में पॉलिसी अवधि पांच वर्ष से अधिक होनी चाहिए, बीमा सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और लिमिटेड/रेग्युलर प्रीमियम भुगतान पॉलिसियों से पैसे निकालते वक्त टोटल फंड वैल्यू वार्षिक प्रीमियम के 150 प्रतिशत से कम नहीं होनी चाहिए और सिंगल प्रीमियम पॉलिसियों से पैसे निकालते वक्त टोटल फंड वैल्यू वार्षिक प्रीमियम के 25 प्रतिशत से कम नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही, होल लाइफ प्लान में निवेश करने वाले निवेशकों को रिटायरमेंट के बाद टैक्स-मुक्त मासिक आमदनी भी मिलती है।

कैनरा एचएसबीसी ओरिएंटल – इन्वेस्ट 4जी-होल लाइफ

कैनरा एचएसबीसी ओरिएंटल – इन्वेस्ट 4जी – होल लाइफ एक प्रमुख प्रोटेक्शन एवं सेविंग्स फीचर युक्त यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान है। यह न सिर्फ आपको अपने लिए उपयुक्त सुरक्षा चुनने का विकल्प देता है, बल्कि अपने जीवन के सपनों और भविष्य के लक्ष्यों के लिए बचत करने का मौका भी प्रदान करता है। यह प्लान आपकी बचत पूंजी को लॉयल्टी एडिशन और वेल्थ बूस्टर्स के जरिये बढ़ाने के साथ ही पॉलिसी की मैच्युरिटी पर मॉर्टलिटी चार्जेस भी वापस करता है। अपनी बचत को अधिक से अधिक बढ़ाने का यह एक अच्छा तरीका है। इस प्रोडक्ट में मल्टीपल पोर्टफोलियो मैनेजमेंट ऑप्शन भी मिलता है, जो आपको पॉलिसी से बेहतर रिटर्न पाने में सक्षम बनाता है।

कैनरा एचएसबीसी ओरिएंटल – इन्वेस्ट 4जी – होल लाइफ प्लान का सिस्टमैटिक ट्रांसफर ऑप्शन (एसटीओ) आपको अलग-अलग बाजार में निवेश करने की सुविधा देता है। इसके साथ ही, रिटर्न प्रोटेक्टर ऑप्शन (आरपीओ) आपको इक्विटी मार्केट में कमाए गए लाभ को सुरक्षित रखने के लिए लाभ की राशि को एक कम जोखिम वाले फंड में ऑटोमैटिक तरीके से ट्रांसफर करने में मदद करता है ताकि आप इक्विटी मार्केट में भविष्य के उतार-चढ़ाव से बचे रहें।

इस प्लान का ऑटो फंड्स रीबैलेंसिंग ऑप्शन (एएफआर) अपनी बचत पूंजी को एक निश्चित अनुपात में अलग-अलग फंड्स में आवंटित रखने का अच्छा तरीका है। इसके लिए आपको बाजार के उतार-चढ़ाव की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। साथ ही, इसमें आंशिक धन निकासी के रूप में मिलने वाला लिक्विडिटी ऑप्शन आपको अचानक आने वाले खर्चो को पूरा करने में मदद करता है।

(संतोष अग्रवाल पॉलिसीबाजार डॉट कॉम में लाइफ इंश्योरेंस के चीफ बिजनेस ऑफिसर हैं।)

यूलिप के साथ अपने रिटायरमेंट को करें सुरक्षित Reviewed by on . नई दिल्ली, 11 मई (आईएएनएस)। हम सभी लोग खुद के लिए और अपने परिवार के लिए कोई न कोई सपना जरूर देखते हैं। लेकिन, इन सपनों को पूरा करने के लिए काफी पहले से योजना बन नई दिल्ली, 11 मई (आईएएनएस)। हम सभी लोग खुद के लिए और अपने परिवार के लिए कोई न कोई सपना जरूर देखते हैं। लेकिन, इन सपनों को पूरा करने के लिए काफी पहले से योजना बन Rating:
scroll to top