नागपुर, 15 जनवरी (आईएएनएस)। विदर्भ के पहली पारी में 583 रनों के विशाल स्कोर के आगे सौराष्ट्र ने विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में जारी रणजी ट्रॉफी ग्रुप-बी के मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा (114) की शतकीय पारी के बल पर तीसरे दिन गुरुवार का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 251 रन बना लिए हैं।
बुधवार के स्कोर दो विकेट पर 20 रन से आगे खेलने उतरे सौराष्ट्र ने गुरुवार को सिर्फ तीन विकेट गंवाए। दूसरे दिन नाबाद लौटे सागर जोगियानी (81) और पुजारा ने तीसरे विकेट के लिए 185 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया।
पुजारा और जोगियानी हालांकि इसके बाद जल्दी-जल्दी अक्षय वखारे का शिकार हो पवेलियन लौट गए। सौराष्ट्र के लिए टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बना चुके शेल्डन जैक्सन (16) भी थोड़ी ही देर बाद वखारे का तीसरा शिकार हो गए।
इससे पहले, विदर्भ ने सलामी बल्लेबाज फैज फजल (107) और गणेश सतीश (167) की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत पहली पारी बुधवार को नौ विकेट पर 583 रन बनाकर घोषित की।
कप्तान एस. बद्रीनाथ (89), रवि जांगिड़ (83) और श्रीकांत वाघ (81) ने भी अहम पारियां खेलीं। वाघ ने गेंदबाजी करते हुए दो विकेट भी हासिल किए।
दोनों ही टीमें अब तक टूर्नामेंट में एक भी जीत हासिल नहीं कर सकी हैं और ग्रुप-बी में सबसे निचले पायदानों पर हैं।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।