वेलेंसिया, 10 मई (आईएएनएस)। फारवर्ड खिलाड़ी पियरे-एमरिक आउबामयांग की शानदार हैट्रिक की बदौलत इंग्लिश क्लब आर्सेनल ने गुरुवार रात यहां खेले गए यूरोपा लीग सेमीफाइनल के दूसरे लेग में वेलेंसिया को 4-2 से मात दी।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, पहले लेग में आर्सेनल ने 3-1 से जीत दर्ज की थी और 7-3 के कुल योग के साथ फाइनल में प्रवेश किया। 29 मई को होने वाले फाइनल मैच में आर्सेनल का सामना चिर-प्रतिद्वंद्वी चेल्सी से होगा।
ऐसा पहली बार हुआ है कि चैम्पियंस लीग और यूरोपा लीग के फाइनल में खेल रही सभी टीमें एक ही देश की हो।
अपने घरेलू मैदान पर स्पेनिश क्लब की शुरुआत दमदार रही। वेलेंसिया के लिए मैच का पहला गोल केविन गुमेरियो ने किया।
मेहमान टीम हालांकि, जल्द ही वापसी करने में कामयाब रही। 17वें मिनट में आउबामयांग ने गोलकीपर पेटर चेक के लौंग बाल को अपने नियंत्रण में लिया और गोल करते हुए आर्सेनल को बराबरी दिला दी।
पहले हाफ में और कोई गोल नहीं हुआ, लेकिन दूसरे हाफ में दर्शकों को कुल चार गोल देखने का मिले।
मैच के 50वें मिनट एलेक्जेंडर लाकाजेट ने गोल करते हुए स्कोर 2-1 और इसके आठ मिनट बाद गुमेरियो ने वेलेंसिया को बराबरी दिला दी।
आउबामयांग ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। 69वें मिनट में उन्होंने गोल करते मेजबान टीम की वापसी के लगभग सारे रास्ते बंद कर दिए।
मैच सामप्त होने से पहले आउबामयांग अपनी हैट्रिक पूरी करने में सफल रहे। उन्होंने 88वें मिनट में मैच का अपना तीसरा गोल किया।