ओंगोल, 15 जनवरी (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश ने दुवारापु शिव कुमार की अगुवाई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत गुरुवार को सीएसआर शर्मा कॉलेज मैदान पर हुए ग्रुप-सी के मैच में तीसरे दिन ही त्रिपुरा को पारी और आठ रनों के अंतर से मात दे दी।
गुरुवार को शेष सात विकेट चटकाकर आंध्र प्रदेश ने त्रिपुरा की दूसरी पारी भी 151 रनों पर समेट दी। त्रिपुरा पहली पारी में भी 151 रन ही बना सका था।
मैन ऑफ द मैच रहे शिव कुमार ने पहली पारी में सात और दूसरी पारी में चार विकेट चटकाए। इसके साथ ही शिव कुमार टूर्नामेंट में 23 विकेट चटकाकर गेंदबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर पहुंच गए।
शिव कुमार के अलावा आंध्र प्रदेश के चिपुरापल्ली स्टीफेन ने भी मैच में पांच विकेट चटकाए।
त्रिपुरा के लिए पहली पारी में गेंदबाज राणा दत्ता ने 10वें क्रम पर 41 रनों की और दूसरी पारी में विकेटकीपर निरुपम सेन चौधरी ने 42 रनों का योगदान दिया।
आंध्र प्रदेश ने कप्तान मोहम्मद कैफ (109) के शतक और रिकी भुई (87) की बदौलत पहली पारी में 310 रन बनाए।
त्रिपुरा के लिए मणिसंकर मूरासिंह ने पांच विकेट चटकाए और टूर्नामेंट में कुल 25 विकेट चटकाकर गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर हैं।
इस मैच से बोनस अंक हासिल कर आंध्र प्रदेश ग्रुप-सी में शीर्ष पर पहुंच गया, हालांकि दूसरे स्थान पर मौजूद हिमाचल प्रदेश मात्र एक अंक पीछे है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।