मुंबई, 8 मई (आईएएनएस)। अभिनेता विक्रम कोचर आने वाली साई-फाई वेब सीरीज ‘हवा बदले हासू’ में नजर आएंगे। इसमें चंदन रॉय सान्याल भी काम कर रहे हैं।
विक्रम शहर में घूमने वाले एक सूट-पहने व्यवसायी का किरदार निभा रहे हैं। वह हासू (चंदन द्वारा अभिनीत) के यात्रियों में से एक हैं।
सीरीज के सह-लेखक और निर्माता प्रोतिक मजूमदार ने एक बयान में कहा, “यह एक मूल विचार है जिसमें कोई संदर्भ बिंदु नहीं है और यह इतना सामयिक है कि आप आश्चर्यचकित हैं कि बहुत कम लोग इसके बारे में बोल या लिख रहे हैं। इसके बारे में सोचें तो हमारे देश में साई-फाई पर अधिक काम नहीं हुआ है। यहां तक कि 70 एमएम पर भी फिल्में नहीं बनी है डिजिटल माध्यम तो छोड़ ही दीजिए।”
उन्होंने कहा, “मैं इस तरह के नए प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं और उम्मीद है कि इसके जरिए साई-फाई से जुड़ी नई बातचीत शुरू होगी।”
हासू इस सीरीज का नायक है जो एक ‘ऑटोवाला’ है और ‘हास्य-व्यंग्य’ का बहुत इस्तेमाल करता है।
चंदन ने कहा, “हासू की भूमिका निभाना काफी चुनौतीपूर्ण था क्योंकि वह रूढ़िवादी विचारधारा को नहीं मानता। एक ऑटो-रिक्शा चालक जो एक अलग पृष्ठभूमि से आया है, जो शहर में मेहनत कर रहा है और अपना गुजारा करने एवं घर पैसे भेजने के लिए लगातार मेहनत कर रहा है।”
उन्होंने कहा, “यह सामान्य छवि है जो हमारे दिमाग में है। हासू इसके विपरीत है और बहुत अधिक सांसारिक ज्ञान रखता है।”
यह सीरीज सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी।