बर्लिन, 15 जनवरी (आईएएनएस)। दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रहे बोरिस बेकर का मानना है कि पिता बनना मौजूदा सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविक के खेल में सुधार लाने वाला साबित होगा।
गौरतलब है कि जर्मनी के बेकर जोकोविक के कोच हैं।
बेकर ने गुरुवार को कहा कि पिछले वर्ष अक्टूबर में अपने पहले बेटे के जन्म के बाद से जोकोविक ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है, जो निजी जीवन में मिली खुशी के कारण है।
समाचार पत्र ‘हेराल्ड सन’ ने बेकर के हवाले से कहा, “अक्टूबर में बेटे के जन्म के बाद से ही जोकोविक को प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना पड़ा, और हमने वहां नतीजे देखे। यह जोकोविक के मनोबल के लिए काफी अच्छा साबित हुआ।”
उन्होंने कहा, “परिवार का साथ और जीवन में स्थिरता स्वाभाविक है, और यदि कुछ अस्थिर है तो वह टेनिस करियर ही है। चूंकि हम सामान्य मनुष्य ही हैं, और हमारी निजी जिंदगी भी होती है। एक बार निजी जीवन के स्थिर होने का करियर में फायदा मिलता है।”
जोकोविक का कोच बनने पर बेकर ने कहा, “जब आप किसी ऐसे खिलाड़ी से जुड़ते हैं और आपका मकसद सिर्फ जीतना होता है तो यह शानदार होता है।”
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।