लिवरपूल, 8 मई (आईएएनएस)। इंग्लिश क्लब लिवरपूल के खिलाफ मंगलवार रात यहां यूरोपीय चैम्पियंस लीग के सेमीफाइनल के दूसरे लेग में 4-0 से हार झेलने के बाद एफसी बार्सिलोना के स्ट्राइकर लुइस सुआरेज ने कहा कि वह मैदान पर स्कूल के बच्चों की तरह खेले।
कैम्प नोउ के पहले लेग के मुकाबले में स्पेनिश क्लब ने 3-0 से जीत दर्ज की थी, लेकिन दूसरे लेग में वे अपने शानदार प्रदर्शन को दोहरा नहीं पाए और उन्हें 4-3 के कुल योग से हार झेलनी पड़ी।
बीबीसी ने सुआरेज के हवाले से बताया, “हम आलोचनाएं झेलने के लिए तैयार हैं। हम बहुत दुख और दर्द में हैं।”
लिवरपूल ने मैच की शुरुआत से ही दमदार प्रदर्शन किया और डीवोक ओरिगी और जॉर्जिनियो वायनाल्डन ने दो-दो गोल किए।
सुआरेज ने कहा, “उनके चौथे गोल के दौरान हम बच्चों की तरह खेले।”
बार्सिलोना को पिछले साल इस टूर्नामेंट में इटली के क्लब एएस रोमा के खिलाफ कुछ इसी तरह से हार झेलनी पड़ी थी।