कोलंबो, 7 मई (आईएएनएस)। प्रतिबंधित नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) इस्लामिक समूह के कोलंबो जिला संगठक मोहम्मद फारूक मोहम्मद फवाज को मंगलवार को यहां की एक अदालत ने 21 मई तकके लिए रिमांड पर भेज दिया।
फवाज को ईस्टर संडे बम विस्फोटों को लेकर मई के प्रारंभ में गिरफ्तार किया गया था, जिसमें 250 से अधिक लोग मारे गए थे, और सैकड़ों घायल हो गए थे। इसके लिए सरकार ने श्रीलंका के चरमपंथी समूह को जिम्मेदार ठहराया था। एनटीजे का कथित तौर पर इस्लामिक स्टेट से संबंध है, जिसने हमलों की जिम्मेदारी ली है।
डेली मिरर के अनुसार, पुलिस ने गामपोला में एक जूते की दुकान में की गई तलाशी के सिलसिले में फवाज को कोलंबो के मुख्य दंडाधिकारी अदालत में पेश किया।
पुलिस ने अदालत से कहा कि छापेमारी के दौरान उन्हें एक हार्डडिस्क मिली, जिसमें फवाज की फोटो है और वह उसमें दो आत्मघाती हमलावरों के साथ है। पुलिस ने एनटीजे के 67 स्टिकर, पेन ड्राइव और मोबाइल फोन भी जब्त किए।
रपट के अनुसार, फवाज से इसके पहले पुलिस ने आपात कानून के तहत 72 घंटे पूछताछ की थी।
अधिकारियों ने कहा कि फवाज नौ सालों से केसेलवाटा का निवासी है।