जयपुर, 7 मई (आईएएनएस)। सीकर में असामाजिक तत्वों द्वारा दुल्हन के अपहरण का मामला अभी चर्चा में बना ही हुआ है कि एक दूसरी घटना में राजस्थान के उदयपुर में मंगलवार को अपने ससुराल जा रही दुल्हन को अगवा कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि घटना सुबह 6.45 की है। नवविवाहित जोड़े की गाड़ी को सविना रेलवे फाटक के पास कुछ असामाजिक तत्वों ने रोका। दूल्हे ने दुल्हन के अपहरण का विरोध करने की कोशिश तो हथियारबंद लोगों ने उसकी पिटाई की और में वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया।
हिरणमगरी थाने के सब-इंस्पेक्टर नारायण सिंह ने आईएएनएस से कहा, “मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है और आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमों को उदयपुर और आस-पास के क्षेत्रों में भेजा गया है।”
पुलिस महानिदेशक कपिल गर्ग ने कहा कि जांच जारी है और मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है।
पिछले महीने भी इसी तरह की घटना सामने आई थी, जब शादी के बाद अपने पति के घर जा रही दुल्हन हंसा कुनार का सीकर जिले के मोर्दुंगा गांव के पास हथियारबंद लोगों ने अपहरण कर लिया था।