वाशिंगटन, 7 मई (आईएएनएस)। घृणा अपराध की शिकार 13 वर्षीय भारतीय मूल की अमेरिकी पीड़िता के लिए 600,000 डॉलर की धनराशि जुटाई गई है। अप्रैल में एक वाहन चालक ने पीड़िता को मुस्लिम समझकर उसे टक्कर मार कर गिरा दिया था। वह तब से कोमा में है।
अमेरिकी बाजार ऑनलाइन न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार शाम दवा और इलाज के खर्चो को लेकर सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली धृति नारायण के परिवार की मदद करने के लिए ‘गोफंडमी’ पेज बनाया गया। लक्ष्य 500,000 डॉलर जुटाने का था लेकिन इकट्ठा हो गए 600,000 डॉलर।
सनीवेल कैलिफोर्निया में 23 अप्रैल को धृति और उसके परिजन सड़क पार कर रहे थे, तभी अचानक एक वाहन चालक इसइयाह पीपुल्स ने जानबूझकर उन पर गाड़ी चढ़ा दी।
परिवार को जानबूझकर इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि आरोपी ने समझा कि वे मुस्लिम हैं।
धृति के पिता राजेश नारायण और उसका नौ वर्षीय भाई प्रखर भी उन सात लोगों में से हैं जो घटना में घायल हुए हैं।
धृति गंभीर आघात और सिर की चोटों के बाद से कोमा में है।
फंडरेजिग साइट पर लिखा गया है: “हम सभी दिल से प्रार्थना करते हैं कि धृति जल्दी से स्वस्थ हो लेकिन उसके उपचार के लिए बहुत से धन की आवश्यकता है।”