चेन्नई, 15 जनवरी (आईएएनएस)। स्पिन गेंदबाज मालोलान रंगराजन (42/5) और सुरेश कुमार (38/4) की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत तमिलनाडु ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुए रणजी ट्रॉफी ग्रुप-ए के मुकाबले में तीसरे दिन गुरुवार को उत्तर प्रदेश की दूसरी पारी 169 रनों पर समेट मैच पारी एवं 49 रनों के अंतर से जीत लिया।
दूसरी पारी में उत्तर प्रदेश की ओर से कप्तान पीयूष चावला ने सर्वाधिक 69 रन बनाए।
इससे पूर्व दूसरे दिन के सात विकेट के नुकसान पर 360 रनों से आगे खेलने उतरी तमिलनाडु के लिए बाबा इंद्रजीत (91) और रंगराजन (36) ने आठवें विकेट के लिए 76 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की।
तमिलनाडु की टीम पहली पारी में 400 रन बनाकर आउट हुई। दूसरे दिन 140 रनों की पारी खेलने वाले तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दो शतक और तीन अर्धशतक के साथ छह मैचों में 682 रन बनाकर मुकुंद टूर्नामेंट में इस समय रन बनाने के मामले में सबसे ऊपर हैं।
उत्तर प्रदेश की ओर से अली मुर्तजा ने चार जबकि अमित मिश्रा ने तीन सफलताएं हासिल कीं। इससे पूर्व उत्तर प्रदेश ने पहली पारी में 182 रन बनाए थे।
तमिलनाडु इस जीत से बोनस अंक हासिल कर ग्रुप-ए में दूसरे स्थान पर पहुंच गया।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।