सिडनी, 15 जनवरी (आईएएनएस)। घुटने की चोट के कारण इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के शुक्रवार से शुरू हो रही त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मैच में खेलने पर संशय पैदा हो गया है।
इंग्लैंड को पहला मैच मेजबान आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट मैदान (ग्राउंड) पर शुक्रवार को खेलना है।
इंग्लैंड के कप्तान इयान मोर्गन ने आस्ट्रेलिया की समाचार वेबसाइट ‘न्यूज डॉट कॉम डॉट एयू’ से गुरुवार को कहा, “वह (एंडरसन) चोट से उबर रहे हैं, इसलिए हम नहीं चाहते कि अचानक उन पर ज्यादा दबाव पड़े। हमने फैसला किया है कि हफ्ते में वह तीन से अधिक मैच न खेलें।”
मोर्गन ने कहा कि वह मुकाबले से पहले केवल एंडरसन की चोट को लेकर चिंतित हैं।
मोर्गन के अनुसार एंडरसन को अंतिम एकादश में शामिल किए जाने पर कोई फैसला शुक्रवार सुबह ही लिया जाएगा।
गौरतलब है कि बुधवार को आस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री एकादश के साथ अभ्यास मैच में इंग्लैंड 60 रनों से विजयी रहा था। इयान बेल ने इस मैच में 187 रनों की शानदार पारी खेली।
मोर्गन ने प्रथम श्रेणी मैच में इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक निजी रन बनाने वाले बेल की तारीफ करते हुए कहा कि वह आगामी श्रृंखला और विश्व कप में टीम के अच्छे प्रदर्शन को लेकर उत्साहित हैं।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।