प्रतापगढ़, 5 मई(आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा क्षेत्र के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया सहित आठ लोगों को जिला प्रशासन ने लोकसभा चुनाव के मतदान के दौरान नजरबंद रखने का आदेश दिया है।
जिला प्रशासन की विज्ञप्ति के अनुसार, विधायक राजा भैया सहित प्रतापगढ़ के आठ प्रभावशाली लोगों को मतदान के दिन नजरबंद करने का आदेश दिया गया है। इसमें राजा भैया के साथ बाबागंज विधायक विनोद सरोज, सपा नेता गुलशन यादव, सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव, धर्म्ेद्र सिंह, हितेश सिंह, बी.एन. सिंह, संतोष कुमार सिंह शामिल हैं।
राजा भैया सहित आठ लोगों को जिला प्रशासन ने पाबंद करते हुए चुनाव के दिन वोट डालने की छूट दी है। प्रतापगढ़ में छह मई को मतदान होना है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि ये सभी लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने हेतु निर्धारित मतदान स्थल पर जाने तथा मत डाल कर पुन: अपने आवास पर आने के अतिरिक्त अन्य कहीं पर भ्रमण नहीं करेंगे। उनके सुरक्षाकर्मी भी उनके साथ बने रहेंगे।
प्रशासन के इस आदेश के बाद इन सभी के घर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कौशांबी जिले का चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रतापगढ़ जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की है। इसका कुछ हिस्सा कौशांबी में भी आता है। यहां पर शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कार्रवाई की गई है।