काबुल, 5 मई (आईएएनएस)। अफगानिस्तानी की सेना ने गजनी प्रांत में कम से कम 52 तालिबानी आतंकवादियों को मार गिराया जिनमें दो प्रमुख कमांडर शामिल हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार रक्षा मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी देते हुए कहा, “शनिवार सुबह से शुरू हुए अफगान राष्ट्रीय सेना के तीन अलग-अलग कमांडो ऑपरेशन्स और हवाई हमलों में तालिबान के 52 आतंकवादी मारे जा चुके हैं।”
दोनों कमांडरों की पहचान अबु खालिद और कमांदन सरहदी के रूप में हुई है।
काबुल से 125 किलोमीटर दक्षिण में स्थित इस प्रांत में लंबे समय से भारी संघर्ष और लड़ाई जारी है।
अफगानिस्तान की सेना के इस दावे के बारे में तालिबान ने कोई टिप्पणी नहीं की है।