Saturday , 16 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » पाकिस्तान के निलंबित स्पिन गेंदबाज अजमल को ग्रेड-ए का अनुबंध

पाकिस्तान के निलंबित स्पिन गेंदबाज अजमल को ग्रेड-ए का अनुबंध

लाहौर, 15 जनवरी (आईएएनएस)। संदिग्ध गेंदबाजी ऐक्शन के कारण आईसीसी द्वारा निलंबित चल रहे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज सईद अजमल को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने ग्रेड-ए की अनुबंध सूची में जगह दी है।

अजमल का 24 जनवरी को आईसीसी के आधिकारिक जांच केंद्र चेन्नई में गेंदबाजी ऐक्शन में सुधार का मूल्यांकन होना है।

पीसीबी ने अनुंबध की ग्रेड-ए सूची में कप्तान मिस्बाह-उल-हक, यूनुस खान, मोहम्मद हफीज, शाहिद अफरीदी और जुनैद खान के साथ अजमल को भी बरकरार रखा है।

समाचार पत्र ‘द नेशन’ में गुरुवार को प्रसारित रपट में पीसीबी के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है, “पीसीबी ने केंद्रीय अनुबंध की अवधि 31 मार्च, 2015 तक बढ़ा दी है, जबकि इस वर्ष के लिए खिलाड़ियों को अप्रैल में केंद्रीय अनुबंध सौंपे जाएंगे।”

उन्होंने कहा, “पिछले अनुबंध की अवधि 31 दिसंबर, 2014 को ही समाप्त हो रही थी, जिसे आगे बढ़ा दिया गया है।”

पीसीबी की अनुबंध सूची में तेज गेंदबाज सोहैल खान और लेग स्पिन गेंदबाज यासिर शाह को पहली बार ग्रेड-डी में जगह दी गई है।

सोहैल और यासिर शाह को आईसीसी विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में भी शामिल किया गया है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

पाकिस्तान के निलंबित स्पिन गेंदबाज अजमल को ग्रेड-ए का अनुबंध Reviewed by on . लाहौर, 15 जनवरी (आईएएनएस)। संदिग्ध गेंदबाजी ऐक्शन के कारण आईसीसी द्वारा निलंबित चल रहे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज सईद अजमल को पाकिस्तान क्रिकेट बोर् लाहौर, 15 जनवरी (आईएएनएस)। संदिग्ध गेंदबाजी ऐक्शन के कारण आईसीसी द्वारा निलंबित चल रहे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज सईद अजमल को पाकिस्तान क्रिकेट बोर् Rating:
scroll to top