Saturday , 16 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » पूर्वी अंचल परिषद की बैठक शुक्रवार को पटना में

पूर्वी अंचल परिषद की बैठक शुक्रवार को पटना में

नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में पूर्वी अंचल परिषद की 21वीं बैठक शुक्रवार को पटना में आयोजित की जाएगी। इसमें बिहार, झारखंड, ओडिशा तथा पश्चिम बंगाल राज्य शामिल हैं।

पूर्वी अंचल परिषद की बैठक की कार्य सूची को अंतिम रूप देने के लिए 7 नवंबर, 2014 को पटना में पूर्वी अंचल परिषद की स्थायी समिति की आठवीं बैठक आयोजित की गई थी। इसके अलावा, कुछ नई अतिरिक्त मदें संबंधित राज्यों सरकारों द्वारा बैठक में प्रस्तुत किए जाने की संभावना है।

स्थायी समिति द्वारा अंतिम रूप दी गई कार्य सूची में अंतर-राज्य और केंद्रीय-राज्य सहयोग, जनजातियों को राहत मुहैया कराने के लिए राज्यों को अतिरिक्त सहायता, सुरक्षा से संबंधित मुद्दे और बैठक में मुख्यमंत्रियों द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दे शामिल किए जाएंगे।

पांच अंचल परिषदें बनाई गई हैं, जिनके नाम पूर्वी, पश्चिमी, उत्तरी, दक्षिणी और केंद्रीय अंचल परिषद हैं। ये सलाहकार निकाय हैं। ये परिषदें आर्थिक और सामाजिक योजना, भाषाई अल्पसंख्यकता, अंतर-राज्य परिवहन, राज्यों के पुनर्गठन से जुड़े मुद्दे और बोर्डर मतभेदों से संबंधित मामलों के क्षेत्र में सर्वसामान्य हित मामलों पर केंद्रीय और राज्य सरकारों को सलाह देती हैं।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

पूर्वी अंचल परिषद की बैठक शुक्रवार को पटना में Reviewed by on . नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में पूर्वी अंचल परिषद की 21वीं बैठक शुक्रवार को पटना में आयोजित की जाएगी। इसमें बिहा नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में पूर्वी अंचल परिषद की 21वीं बैठक शुक्रवार को पटना में आयोजित की जाएगी। इसमें बिहा Rating:
scroll to top