नई दिल्ली, 4 मई (आईएएनएस)। हरियाणा के मतदाताओं के लिए मुख्य मुद्दे बेहतर रोजगार अवसर, कृषि ऋण और कृषि उत्पाद के लिए उच्च मूल्य प्राप्ति है, जिसमें राज्य सरकार का प्रदर्शन औसत से नीचे है। यह बात एडीआर के सर्वेक्षण में सामने आई है।
शीर्ष तीन प्राथमिकता रोजगार के अवसर (44.61 प्रतिशत) कृषि ऋण उपलब्धता (40.36 प्रतिशत) कृषि उत्पाद के लिए उच्च कीमत (33.80 प्रतिशत) है।
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने कहा, “मतदाताओं के शीर्ष तीन प्राथमिक मुद्दों में से सरकार ने बेहतर रोजगार (5 में से 2.14), कृषि ऋण उपलब्धता(2.08), कृषि उत्पाद के लिए उच्च मूल्य प्राप्ति(2.07) में औसत से कम प्रदर्शन किया है।”
शहरी मतदाताओं के लिए शीर्ष प्राथमिकता बेहतर रोजगार अवसर (56 प्रतिशत), यातायात जाम (55 प्रतिशत), जल व वायु प्रदूषण (50 प्रतिशत) है। इसमें राज्य सरकार का प्रदर्शन 5 के पैमाने पर बेहतर रोजगार अवसर(1.91), यातायात जाम(1.92), जल व वायु प्रदूषण(1.94) है।
एडीआर के अनुसार, राज्य सरकार ने बेहतर अस्पताल या प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा केंद्र(1.94) और ध्वनि प्रदूषण कम करने (1.97) के मामले में औसत से कम प्रदर्शन किया है।
सर्वेक्षण में हरियाणा के 10 संसदीय सीटों के 5,000 उत्तरदाताओं को शामिल किया गया था, जिसमें 63 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों के हैं।
एडीआर ने पाया कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिकता कृषि ऋण उपलब्धता (64 प्रतिशत), कृषि उत्पादों के लिए उच्च मूल्य प्राप्ति (54 प्रतिशत), कृषि के लिए पानी की उपलब्धता (49 प्रतिशत) है।
एडीआर ने कहा, “इसमें से सरकार ने पांच के पैमाने में कृषि ऋण उपलब्धता (2.08), कृषि उत्पादों के लिए उच्च मूल्य प्राप्ति (2.07), कृषि के लिए पानी की उपलब्धता (2.15) में औसत से कम अंक प्राप्त किए हैं।”