नई दिल्ली, 4 मई (आईएएनएस)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव में अपनी हार से डरे हुए हैं और भाजपा के अभियान में एक घबराहट नजर आ रही है।
राहुल ने यहां एक प्रेस वार्ता में कहा, “मैं एक डरे हुए प्रधानमंत्री को देख रहा हूं, जो विपक्ष के हमले का सामना करने में असमर्थ हैं। मैं एक ऐसे प्रधानमंत्री को देख रहा हूं जो इस बात को लेकर पुरी तरह आश्वस्त हैं कि वह फंस चुके हैं और चुनाव नहीं जीतने वाले। मुझे भाजपा के चुनाव अभियान में घबराहट नजर आ रही है।”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस बार भाजपा को आसानी से हरा देगी।
राहुल ने कहा कि उन्हें भाजपा द्वारा चलाए गए अभियान में रणनीति नजर नहीं आ रही।
उन्होंने कहा, “उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा से शुरुआत की लेकिन आधे रास्ते उन्हें महसूस हुआ कि यह काफी नहीं है और फिर वे विकास के एजेंडे पर आ गए।”
राहुल ने कहा, “जब प्रधानमंत्री से पूछा जाता है कि क्यों हमारे पास बीते 45 वर्षो में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर है या फिर क्यों प्रत्येक 24 घंटे में 37,000 युवा नौकरी गंवा रहे हैं, वह मुद्दा बदल देते हैं और उन्हें गुजरात के सी प्लेन मॉडल पर ले जाते हैं।”
राहुल ने कहा, “जब वह दबाव में होते हैं तो भाग जाते हैं, यह उनका (मोदी) स्वभाव है।”
राहुल ने कहा, “कांग्रेस ने अब मोदी को ध्वस्त कर दिया है। जो ढांचा खड़ा है वह खोखला है और वह अगले 15-20 दिनों में गिर जाएगा।”
उन्होंने कहा, “अर्थव्यवस्था बर्बाद हो गई है..हम देश के लोगों से बात करके इसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं। लोगों की आवाज को दबाया नहीं जा सकता। राहुल गांधी को छोड़िए, मोदी भी देश के लाखों लोगों की आवाज के सामने खड़े नहीं हो सकते।”
उन्होंने कहा, “हम अर्थव्यस्था को उबारेंगे क्योंकि मध्यवर्ग को तीन वर्षो के लिए उनके व्यापार को शुरू करने की इजाजत दी जाएगी, जिससे नौकरियों का सृजन होगा।”