Sunday , 17 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » ‘हवाईजादा’ जीवनी नहीं है : आयुष्मान

‘हवाईजादा’ जीवनी नहीं है : आयुष्मान

मुंबई, 15 जनवरी (आईएएनएस)। फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म की कहानी ‘हवाईजादा’ वैज्ञानिक शिवकर बापूजी के असल जीवन पर आधारित है, लेकिन उनकी जीवनी नहीं है।

फिल्म में आयुष्मान शिवकर बापूजी तलपड़े की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने 1895 में भारत के पहले अनाम विमान का निर्माण किया था।

आयुष्मान ने आईएएनएस को बताया, “मैं ‘हवाईजादा’ को जीवनी नहीं कह सकता, क्योंकि शिवकर तलपड़े के बारे में कोई कुछ नहीं जानता। आप मिल्खा सिंह को जानते हैं, मैरी कॉम को जानते हैं, महात्मा गांधी को जानते हैं, लेकिन शिवकर तलपड़े को आप नहीं जानते। तो तकनीकी रूप से यह फिल्म जीवनी नहीं है।”

आयुष्मान ने आगे कहा, “लेकिन फिल्म निश्चित रूप से वास्तविक घटनाओं पर आधारित है और मुझे यकीन है कि दर्शकों को पसंद आएगी।”

यह पूछे जाने पर कि फिल्म ‘हवाईजादे’ के बारे में सबसे अच्छी बात क्या है, आयुष्मान ने कहा, “फिल्म की सबसे अच्छी बात यह है कि इसकी पटकथा एकदम नई है।”

विभु पुरी निर्देशित ‘हवाईजादा’ में मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी शारदा ने भी मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।

फिल्म 30 जनवरी को प्रदर्शित होगी।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

‘हवाईजादा’ जीवनी नहीं है : आयुष्मान Reviewed by on . मुंबई, 15 जनवरी (आईएएनएस)। फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म की कहानी 'हवाईजादा' वैज्ञानिक शिवकर बापूजी के असल जीवन पर आधारित है, मुंबई, 15 जनवरी (आईएएनएस)। फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म की कहानी 'हवाईजादा' वैज्ञानिक शिवकर बापूजी के असल जीवन पर आधारित है, Rating:
scroll to top