जेनेवा, 3 मई (आईएएनएस)। मनमाना हिरासत पर संयुक्त राष्ट्र के कार्यकारी समूह (डब्ल्यूजीएडी) ने विकिलीक्स के संस्थापक जुलियन असांज को जेल से रिहा करने की शुक्रवार को मांग की और असांज के मानवाधिकारों का उल्लंघन करने के लिए ब्रिटिश सरकार की निंदा की।
असांज को, 2012 में जमानत की शर्तो के उल्लंघन के लिए बुधवार को 50 सप्ताहों के कैद की सजा सुनाई गई थी। असांज ने जमानत शर्तो का उल्लघन करते हुए लंदन स्थित इक्वोडोर दूतावास में शरण ले ली थी।
डब्ल्यूजीएडी ने एक बयान में कहा है कि जमानत शर्तो के एक मामूली उल्लंघन के लिए असांज को सुनाई गई इस सजा से वह अत्यंत चिंतित है।
यह संस्था पहले भी दो बार असांज को रिहा करने की मांग कर चुकी है।
संस्था ने एक बयान में कहा है, “डब्ल्यूजीएडी को खेद है कि सरकार ने उसकी बात को नहीं माना और अब उसने असांज को उनकी आजादी से वंचित कर दिया है।”