कोलंबो, 3 मई (आईएएनएस)। श्रीलंकाई पुलिस ने समाचार एजेंसी रायटर्स के लिए काम करने वाले भारत के फोटो पत्रकार को एक स्कूल में जबरन घुसने का प्रयास करते समय गिरफ्तार कर लिया। वह ईस्टर रविवार को आत्मघाती बम विस्फोट के मामले को कवर करने के लिए श्रीलंका में थे।
कोलंबो गजेट ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया, पुलित्जर पुरस्कार विजेता दानिश सिद्दीकी को नेगोम्बो में गिरफ्तार किया गया। उन्हें 15 मई तक के लिए हिरासत में भेज दिया गया है।
वह कटुवापिटिया सिथत संत सेबेस्टियन चर्च में हुए विस्फोट में मारे गए एक छात्र के बारे में जानकारी लेने के लिए कटाना स्थित एक स्कूल में प्रवेश की कोशिश कर रहे थे, तभी वहां मौजूदा पीड़ित के माता-पिता ने पुलिस को इस बारे में सूचित कर दिया।
सिद्दीकी विस्फोट के बाद की स्थिति को कवर करने के लिए अस्थायी रूप से श्रीलंका गए थे।