नई दिल्ली, 3 मई (आईएएनएस)। सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि वह अगले हफ्ते पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की विदेश यात्रा से जुड़ी याचिका पर सुनवाई करेगा।
इससे पहले यहां की एक विशेष अदालत ने पिछले माह एयरसेल-मैक्सिस सौदा मामले में पिता और पुत्र की गिरफ्तारी से छूट की अवधि छह मई तक बढ़ा दी थी।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इस बात की जांच कर रहे हैं कि कार्ति चिदंबरम को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) से एयरसेल-मैक्सिस सौदे के लिए 2006 में कैसे मंजूरी मिल गई, जब उनके पिता केंद्रीय वित्तमंत्री थे।