गया, 2 मई (आईएएनएस)। बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी तीन जेसीबी मशीनें और एक ट्रैक्टर में आग लगा दी। इस घटना में हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
गया, 2 मई (आईएएनएस)। बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी तीन जेसीबी मशीनें और एक ट्रैक्टर में आग लगा दी। इस घटना में हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
पुलिस के अनुसार, भोक्ताडीह और जयगीर के बीच में सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। जयगीर के समीप देर रात करीब 30 की संख्या में आए सशस्त्र नक्सलियों ने सड़क किनारे खड़ी तीन जेसीबी मशीनों और एक ट्रैक्टर में आग लगा दी। इस दौरान सभी नक्सली जिंदाबाद का नारा लगाते रहे और घटना को अंजाम देने के बाद चले गए।
इस दौरान नक्सलियों ने जेसीबी मशीन के चालक के साथ मारपीट भी की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना के पीछे लेवी (जबरन पैसा वसूली) बताई जा रही है।
गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने गुरुवार को बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है तथा नक्सलियों के खिलाफ छापामारी अभियान तेज कर दिया गया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।