नई दिल्ली, 1 मई (आईएएनएस)। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मध्य प्रदेश के सागर में छह मई को प्रस्तावित चुनावी रैली के खिलाफ निर्देश देने बुधवार को निर्वाचन आयोग (ईसी) में अर्जी दी।
कांग्रेस के ज्ञापन के अनुसार, इसी दिन (6 मई) दामोह संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में पांचवें चरण का मतदान होगा, जो कि प्रधानमंत्री के रैली स्थल से सिर्फ 10 किमी दूर है। इससे मतदान प्रभावित हो सकता है।
कांग्रेस के ज्ञापन में कहा गया है, “हम ध्यान दिलाना चाहते हैं कि छह मई को धाना, सागर (जहां सागर की हवाईपट्टी स्थित है) के कस्बे/गांव में मतदान चल रहा होगा। इसकी दूरी प्रधानमंत्री के रैली स्थल से 10 किमी भी नहीं होगी। खास समस्या यह है कि सागर जिले की तीन तहसीलों व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जैसे बांदा, रेहली व देवरी दामोह संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के हिस्सा हैं।”
ज्ञापन में कहा गया है, “प्रधानमंत्री अपनी चुनावी रैली भारतीय जनता पार्टी को वोट देने के लिए काजलीवन ग्राउंड पर सागर में सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक छह मई को आयोजित कर रहे हैं। इस पूरी अवधि के दौरान रैली से महज 10 किमी की दूरी पर मतदान हो रहा होगा।”
कांग्रेस ने कहा, “इसी जिले के पड़ोसी निर्वाचन क्षेत्र में इसी दिन होने वाले मतदान के परिणामों पर रैली के बहुत अधिक असर डालने की संभावना है।”
कांग्रेस ने कहा है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस इकाई पहले ही मामले को 30 अप्रैल को राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के ध्यान में ला चुकी है।
पार्टी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री की एसपीजी सुरक्षा की वजह से बड़े संख्या में प्रशासनिक कर्मियों की तैनाती की जरूरत होगी। इसमें पुलिस बल भी शामिल होगा और इससे मतदान प्रभावित हो सकता है।