बाराबंकी, 30 अप्रैल(आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सपा-बसपा गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि महामिलावटी लोग केंद्र में कमजोर सरकार चाहते हैं।
मोदी ने यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “भाजपा को मिले जनसमर्थन से गठबंधन के नेताओं की नींदें उड़ गई हैं। इसीलिए ये महामिलावटी लोग केंद्र में कमजोर सरकार चाहते हैं।”
उन्होंने कहा, “चार चरणों में ही विपक्ष के नेताओं के सपने चूर-चूर हो गए हैं। ये जितनी सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं, उतने में तो विपक्ष का नेता भी नहीं बन सकते।”
मोदी ने कहा, “बसपा सरकार में एनआरएचएम घोटाला हुआ। स्मारक घोटाला हुआ। चीनी मिल घोटाला हुआ और अब सपा-बसपा मिलकर मुझे रोकने के लिए एक साथ आए हैं।”
उन्होंने कहा, “सपा-बसपा गठबंधन स्वार्थ के लिए किया गया है। इन्हें देश के विकास से कोई लेना-देना नहीं। किसी तरह सत्ता मिल जाए, बस इसी कोशिश में लगे हुए हैं।”
मोदी ने कहा कि विपक्षी दलों के नेता अब चुनाव जीतने के लिए नहीं, बल्कि अपनी जमानत बचाने के लिए मेहनत कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बबुआ ऐसा समाजवाद लाए कि टोटी तक नहीं छोड़े, सब कुछ लूट कर छीन कर खाने की नियत इनमें है।
मोदी ने कहा कि सपा हो बसपा हो, या कांग्रेस हो, 2014 में इनको अंदाजा नहीं था कि जनता इस चौकीदार को इनके सिर पर बैठा देगी।