वाशिंगटन, 15 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका ने कहा है कि पिछले सप्ताह फ्रांस की साप्ताहिक व्यंग्य पत्रिका के दफ्तर पर हमले की जिम्मेदारी का दावा करने वाला अल-कायदा का वीडियो वास्तविक है। अमेरिकी अधिकारियों ने हालांकि हमले के लिए इस आतंकवादी संगठन को जिम्मेदार ठहरान को लेकर सतर्कता बरतने की बात कही है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मेरी हार्फ ने कहा, “अमेरिकी खुफिया अधिकारी अब इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि ‘अल-कायदा इन द अरबियन पेनिनसुला’ (एक्यूएपी) का वीडियो वास्तविक है। लेकिन अधिकारी अब भी यह सुनिश्चित करने में लगे हैं कि क्या हमले की जिम्मेदारी का दावा वास्तव में सही है?”
हार्फ ने कहा, “हम हमलावरों को साफ तौर पर हमले के लिए जिम्मेदार ठहराते हैं। लेकिन इसके तार कहां से जुड़े हैं, इसकी वास्तविक जानकारी जुटाने के लिए हम अब भी कोशिश कर रहे हैं।”
एक्यूएपी ने बुधवार को फ्रांस की पत्रिका ‘चार्ली हेब्दो’ पर हुए हमले की जिम्मेदारी लेते हुए एक वीडियो जारी किया था। वीडियो में कहा गया है कि हमले की साजिश उसी ने की थी और इसके लिए वित्तीय संसाधन भी उसी ने जुटाए थे।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।