नई दिल्ली, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने मंगलवार को अमित पंघल और गौरव बिधूड़ी का नाम अर्जुन अवार्ड के लिए नामित किया हैे।
अमित ने हाल ही में एशियाई चैम्पियनशिप में 52 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता था। वहीं गौरव ने विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम किया था।
वहीं, बीएफआई ने संध्या गुरंग और शिव सिंह के नाम द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए भेजे हैं। बीएफआई ने बैठक के बाद इन नामों को खेल मंत्रालय को भेजा है।
अमित ने बीते साल राष्ट्रमंडल खेलों में रजत और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक पर कब्जा किया था।
बैठक के बाद बीएफआई के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा, “हमें नाम चुनने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन चयन समिति से लंबी चर्चा के बाद हमने सबसे काबिल खिलाड़ियों के नाम भेजे हैं। हमने अमित और गौरव के नाम अर्जुन अवार्ड के लिए भेजे हैं। मैं मुक्केबाजों को शुभकामनाएं देता हूं। साथ ही उम्मीद करता हूं कि उनकी मेहनत रंग लाएगी और वह अवार्ड अपने नाम करने में सफल रहेंगे।”
द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए नामित की गईं संध्या बीते एक दशक से महिला टीम के साथ रही हैं। वहीं, शिव सिंह तीन दशक से कोचिंग कर रहे हैं।