मुजफ्फरपुर, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। पुलिस ने तीन संदिग्ध नक्सलियों को गिरफ्तार भी किया।
पुलिस के अनुसार, खेमकरना गांव के एक ईंट भट्टा के पास नक्सलियों की चहलकदमी की सूचना मिली थी। इस सूचना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित इलाके में पहुंचकर उनकी घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक नक्सली मारा गया।
मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि मारे गए नक्सली की पहचान भटौलिया गांव निवासी रमेश पासवान के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि इस पर जिले के विभिन्न थानों में 50 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि घटनास्थल से पुलिस ने तीन संदिग्ध नक्सलियों को भी गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।