नई दिल्ली, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। कांग्रेस ने आदर्श आचार संहिता का कथित उल्लंघन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए चुनाव आयोग को निर्देश देने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की थी, जिस पर न्यायालय ने मंगलवार को चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया।
याचिका कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने दायर की थी।
शीर्ष अदालत ने कहा कि आयोग इस मामले में आवश्यक आदेश पारित करने के लिए स्वतंत्र है। अदालत इस मामले पर गुरुवार को फिर से सुनवाई करेगी।